गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, सीएम लगाएंगे जनता दरबार

खबरें अभी तक। गोरखपुर दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दूसरा दिन है. सीएम आज सर्किट हाउस में जनता दरबार लगाने वाले. सर्किट हाउस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की. मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए अनुदान उपलब्ध कराया गया. जिनके पास शौचालय नहीं था उन्हें शौचालय उपलब्ध कराया गया. वही ऊर्जा संरक्षण के लिए स्ट्रीट लाइट्स लगवाई गई है.

साथ ही स्वास्च्छा को देखते हुए सिटी बस सेवा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान की शुरूआत की गई है. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि बैठक में ये फैसला लिया गया कि जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं था उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रूपय सरकार की तरफ से दिया जा रहा है और एक लाख रूपये

केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. वही सीएम ने पीडीपी और बीजेपी के टूटे गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के हालात सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की. लेकिन उन्हे साथी पार्टी से वो सहयोग नहीं मिला जिसकी बीजेपी को उम्मीद थी.