अनुकृति वास बनी मिस इंडिया 2018, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज

खबरें अभी तक। देश को  मिस इंडिया 2018 मिल गई है. मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास ने अपने नाम किया है. अनुकृति ने 29 प्रतियोगियों को हरा कर इस खिताब को जीता. वही मुंबई में आयोजित हुए इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप बनीं और सेकेंड रनर-अप आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव रही.

वहीं दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज, झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल टॉप 5 में शामिल थीं.  देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अनुकृति को ताज पहनाया. फेमिना मिस इंडिया 2018 की ये शाम सितारों से सजी रही.

इस दौरान देशभर से चुनकर आईं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के अपनी दावेदारी पेश की लेकिन सबको पीछे छो़ड़ते हुए अनुकृति ने ताज अपने नाम किया. अनुकृति पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं. अनुकृति अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए फ्रेंच में बीए कर रही हैं.