हिमाचल कांग्रेस में होंगे बदलाव, प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया सरदार

खबरें अभी तक। हिमाचल कांग्रेस को रजनी पाटिल के रूप में नया प्रभारी मिलने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष भी जल्द मिल सकता है। कांग्रेस हाईकमान से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेश में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए इसकी पूरी तैयारी हाईकमान की ओर से कर ली गई है.

पार्टी की नई प्रभारी ने अपने हिमाचल दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक जुटाई है, उसी फीडबैक के आधार पर आलाकमान प्रदेश में संगठन में बदलाव की पटकथा को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच लगातार जारी शीत युद्ध को अब विराम देने के मूड में है।

पार्टी हाईकमान को प्रदेश से जो फीडबैक गई है, उसमें साफ बताया गया है कि सरकार और संगठन की दूरियों के चलते प्रदेश में वीरभद्र सरकार का मिशन रिपीट साकार नहीं हो पाया और कांग्रेस को विपक्ष में बैठना पड़ा. जिसके चलते अब कांग्रेस हाईकमान की ओर से बड़े परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही है।