106 अवैध मकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा

ख़बरें अभी तक। जुलाना: क्षेत्र के गांव किलाजफरगढ़ में प्रशासन ने गांव में बने 106 अवैध मकानों को तोडऩे के लिए पीला पंजा चलाया है. प्रशासन ने मकान मालिकों को एक सप्ताह का समय दिया है या तो अपने मकानों को हटा लें अन्यथा फिर से जेसीबी चलाकर अवैध बने मकानों को तोड़ा जाएगा. प्रशासन पूरे अमले के साथ गांव में पहुंचा और अवैध बने मकानों पर जेसीबी चलाई गई.

गांव के सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि फरवरी 2017 में ग्राम पंचायत द्वारा कोर्ट में शिकायत दी थी कि गांव में अवैध कब्जे किए हुए है. कोर्ट के आदेशानुसार प्रशासन ने निशान देही करवाकर गांव से अवैध कब्जे हटाने के लिए गांव में प्रशासनिक अमला भेजा. ग्रामीणों ने सहमति से अवैध कब्जे हटाने दिए. वहीं गांव में शांति का माहौल बना हुआ है.