हरियाणा सरकार ने खेला दांव, इनेलो देगी खिलाड़ियों को सम्मान

खबरें अभी तक। राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं समेत अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के सम्मान को लेकर छिड़ी सियासत के बीच सरकार ने नया दांव खेला है। कहा जा रहा है कि इनेलो के अगस्त में प्रस्तावित सम्मान समारोह से पहले ही प्रदेश सरकार खिलाड़ियों का पूरा पैसा उनके खाते में डाल देगी।

सब कुछ ठीक रहा और सीएम से मंजूरी मिली तो इसी महीने के अंत में सरकार सम्मान समारोह आयोजित कर सकती है। खिलाड़ियों को सम्मानित करने की फाइल खेल मंत्री अनिल विज के पास पहुंच चुकी है जिसे वे आज सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजेंगे.

बता दें कि इनेलो ने अपने छात्र संगठन इनसो के स्थापना दिवस पर 5 अगस्त को कैथल में सभी राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं के सम्मान की घोषणा कर रखी है। प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि दूसरे दल खिलाड़ियों की नाराजगी का लाभ उठाएं। इसलिए सरकार ने इसी माह खिलाड़ियों को सम्मानित करने की ठानी है।