तेज रफ्तार ट्राला व कार की टक्कर में दो युवकों की मौत

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी: दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर गांव रावलधी के समीप तेज रफ्तार ट्राला व कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. घटना में दो अन्य वाहन भी ट्राला में पीछे से टकरा गए लेकिन उनमें सवार लोग हादसे में बाल-बाल बच गए. घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. शवों का पोस्टमार्टम दादरी व रोहतक पीजीआई में करवाया गया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

गांव रावलधी निवासी केशव व अनिल शनिवार रात करीब 11 बजे के अपनी इनोवा कार से गांव से बौंद कलां की तरफ जा रहे थे. अभी वे गांव से मात्र एक किलोमीटर ही आगे पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्राला ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहनों की टक्कर होने से ट्राला के पीछे चल रहे दो अन्य वाहन चालक भी संतुलन नहीं बना सके तथा एक ट्रक व पिकअप डाला भी ट्राला से टकरा गए. घटना में इनोवा सवार अनिल व केशव को गंभीर चोटें लगी. घटना के तुरंत बाद ट्राला चालक मौके पर वाहन छोडक़र फरार हो गया.

वहां से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें संभाला तथा परिजनों को सूचना देकर उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. वहीं केशव की चिंताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया. जहां उपचार शुरू होते ही केशव ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा काफी प्रयासों के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ किनारे करवाकर जाम खुलवाया. रविवार सुबह केशव के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई व अनिल का दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया. सदर पुलिस थाना प्रभारी जगराम ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में ट्राला को कब्जे में कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.