विपुल गोयल ने की अपील, कहा कुछ पैसे के लिए न करें बालश्रम

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई के विश्व बाल श्रम निषेध पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गरीब व बेसहारा बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए, बच्चों को बैग देने का कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर 16 कार्यालय पर किया गया, जहां बालश्रम परियोजना की प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी और प्रोग्राम मैनेजर शिवकुमार ने मंत्री विपुल गोयल को पौधा देकर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री गोयल ने बालश्रम करने वाले बच्चों से अपील की कि कुछ पैसो के लिए बालश्रम न करें पढ़ लिखकर अपना जीवन संभालें.

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि बालश्रम एक अपराधिक गतिविध है जिसे कोई भी न करवाये, इसके लिये सरकार द्वारा समय समय पर बच्चों को स्कूली सामग्री और भोजन दिया जाता है ताकि बच्चा पढ़े और पौष्टिक आहार खाकर स्वस्थ्य भी रहे, बच्चों से बालश्रम करवाने की जगह उसे पढ़ाया जाए ताकि बालश्रम अपने परिवार से हमेशा हमेशा के लिये खत्म हो जाए, वहीं मंत्री गोयल ने उन बच्चों से भी अपील की जो इन दिनों बालश्रम कर रहे हैं, कहा कि कुछ पैसे के लिये छोटी उम्र में काम न करें इस उम्र में पढ़ाई करके कामयाब इंसान बने जिससे आपका और आपके परिवार का नाम हो सके.

वहीं राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में बालश्रम रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए एक सप्ताह का पखवाडा चलाया हुआ है जिसमें उनकी टीम स्लम क्षेत्रों में जा जाकर लोगों और बच्चों को बालश्रम को लेकर जागरूक कर रही है.