रमजान संघर्ष विराम के बाद दोबारा शुरू होगा ऑपरेशन ऑल आउट

खबरें अभी तक। सरकार ने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट को दोबारा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। सेना ने रमजान पर एकतरफा संघर्ष विराम का एलान किया था। लेकिन रमजान के दौरान कई आतंकी हमलों को देखते हुए सीजफायर पर सवाल उठ रहे थे। सरकार ने फैसला लिया है कि आतंकियों के खिलाफ फिर से ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने यह फैसला लिया है कि सुरक्षाबलों ने रमजान के महीने में शांति बरती और कोई कठोर कदम नहीं उठाया। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय लोगों के हित में लिया गया था ताकि रमजान के पाक महीने में लोगों के लिए अनुकूल वातावरण हो और खून-खराबे का माहौल न रहे। लेकिन सरकार ने अब सुरक्षाबलों के हाथ पूरी तरह खोल दिए हैं।

पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने जो हरकतें की हैं, उसके बाद एक बात तो तय है कि आतंकी सिर्फ गोली की जुबान समझेंगे। ऐसे में सरकार ने भी सुरक्षाबलों को उनके खात्मे के लिए हाथ खोल दिए हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने के लिए सरकार का प्रयास जारी रहेगा।