राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे कबीर महाकुंभ में शिरकत

खबरें अभी तक। फतेहाबाद में कबीर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति की ओर से भी इस कार्यक्रम को लेकर हामी भर दी गई है। जिसके बाद आज कार्यक्रम को लेकर कबीरपंथी विभिन्न संस्थाएं फतेहाबाद में एकत्र हुई और कार्यक्रम को लेकर मीडिया को जानकारी दी।

इन सब की अगुवाई अनुसूचित जनजाति वित्त विभाग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल की ओर से की जा रही है। सुनीता दुग्गल की अगुवाई में ही विभिन्न संस्थाएं महामहिम राष्ट्रपति से मिली और कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। जिसके बाद राष्ट्रपति के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अब कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस कार्यक्रम में कबीर को मानने वाला हर शख्स मौजूद होगा और कार्यक्रम भव्य होगा।