कन्नौज: ईद के बाजार में महंगाई की दिखी मार

ख़बरें अभी तक। कन्नौज में ईद का बाजार इस बार खरीदारों की बेरुखी से ठंडा पड़ा है. यहां के मुख्य बाजारों से ग्राहकों की रौनक गायब है. दुकानदार इसका कारण महंगाई और दूसरे कामों का सन्नाटा बता रहे है. हालांकि देर रात ईद मनाने वाले सेंवई और बच्चों के कपड़े सहित दूसरे जरूरी सामान खरीदने निकले. ईद के सामान के खरीददारों का कहना है कि महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में अपने लिए भले ही कुछ न बने, लेकिन बच्चों के लिए तो करना ही है.

कन्नौज के गुरसहायगंज बाजार में दूर दराज गांव सहित पड़ोसी जिले हरदोई से भी खरीदार त्योहारों पर खरीददारी करने आते है. यह बाजार सहालग और त्योहारों पर खरीदारों की भीड़ से रौनक रहता है, लेकिन इस बार ईद के त्यौहार पर दुकानदारी ठण्डी है. बाजार में खरीददारों की भीड़ के नाम पर कुछ ही दुकानों में ग्राहक नजर आ रहे है. बाकी बाजार में सन्नाटा पड़ा है. हालांकि देर रात ईद मनाने वाले सेंवई और बच्चों के कपड़े सहित दुसरे जरूरी सामान खरीदने निकले. ईद के बाजर में थोड़ी बहुत भीड़ सेंवई और खाने पीने के सामान की दुकानों पर थी. ईद मनाने वाले, मेहमानों और बच्चों के लिए जरूरी सामान खरीदने में जुटे थे. पूछने पर इनका कहना था कि बच्चों और ईद पर आने वाले मेहमानों की खातिरदारी का इंतजाम तो करना ही है.