मेवात: आग से आधा दर्जन एम्बुलेंस खाक

ख़बरें अभी तक। अल आफिया अस्पताल मांडीखेडा में खड़ी दर्जनों एम्बुलेंस गाड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. एक साथ खड़ी दर्जनों गाड़ियों में एक-एक करके आग फैलने लगी. आग की खबर से अस्पताल प्रांगण में अफरा तफरी मच गई. कर्मचारियों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन पहले फिरोजपुर झिरका और बाद में नूंह की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

आग अस्पताल के आवासीय कॉलोनी के समीप लगी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर कुछ देर हुई होती तो केवल करीब दो दर्जन गाड़ियां खाक हो जाती. आग ने न केवल गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया बल्कि कई हरे पेड़ भी आग की लपटों से झुलस गए. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए घण्टों मशक्कत करनी पड़ी. आग की घटना सुबह करीब साढ़े नो बजे हुई. आग की खबर लगते ही सिविल सर्जन डॉक्टर राजीव बातिश सहित तमाम बड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर तमाशबीन बने रहे.