नया विमान खरीदेगी खट्टर सरकार, ‘किंग एयर बी-200’ का किया सौदा

खबरें अभी तक। हरियाणा की खट्टर सरकार अमेरिकी कंपनी से एक विमान खरीदने जा रही है। इस 10 सीटों वाले ‘किंग एयर बी-200’ विमान का सौदा 48 करोड़ रुपये में किया गया है। कंपनी को अक्तूबर में इसकी डिलीवरी देनी है।

वर्तमान में हरियाणा के पास एक हेलीकॉप्टर है, जिसे राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और सीएम मनोहर लाल खट्टर इस्तेमाल करते हैं। गौर हो कि पिछली हुड्डा सरकार ने 2014 में नया विमान खरीदने का फैसला लिया था। लेकिन, अक्तूबर-2014 में सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने विमान खरीदने के फैसले को रद्द कर दिया था।

उस समय कहा गया था कि सरकार जनता के पैसे को बर्बाद नहीं करेगी। प्लेन के बजाय सरकार शताब्दी और वोल्वो बसों में चलना पसंद करेगी।