अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई जिले भर की आशा वर्कर

ख़बरें अभी तक। करनाल जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यलाय के बाहर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई जिले भर की आशा वर्कर ने धरना दिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, धरने पर बैठी आशा वर्करो ने कहा 1 फरवरी को सरकार के साथ हमारी मांगों को लेकर को समझौता हुआ था.

सरकार ने उसे अभी तक लागु नहीं किया जिसे प्रदेश भर की आशा वर्करो में काफी रोष है, पुरे प्रदेश की आशा वर्कर को सरकार ने फिर से हड़ताल पर जाने को मजबूर किया है, सरकार जल्द ही समझौता लागु करे, आशा वर्करो ने कहा फिक्स सेलरी का समझोता हुआ था, जिसमें 3000 हजार रूपये फिक्स हुआ था, एंडरोयड फोन अन्य मांगे , जिन्हें सरकार जल्द लागु करें.