13 दवाओं के नमूने फेल, बाजार से दवा मंगवाने के आदेश

खबरें अभी तक। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की जांच में एक बार फिर हिमाचल के 13 दवा उद्योगों में निर्मित दवाएं निम्म स्तर  की पाई गई हैं। औषधि नियंत्रक ने देश भर से  दवाओं के सम्पल जांच के लिए लिए थे जिसमें से 43 दवाओं के नमूने फेल पाए गए हैं।

निम्नस्तर की दवाओं में  दवाओं में  गुर्दें रोग,शुगर, एंटी एर्लिजक, पेन किलर, एसिडिटी ,माउथ वॉश, बैक्टीरियल और स्कीन इंफेकशन के इलाज की दवाएं शामिल हैं। ड्रग अलर्ट के बाद हरकत में आते हुए राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने सबंधित दवा निर्माताओं को नोटिस जारी कर बाजार से फेल हुए दवा उत्पादों का पूरा बैच उठाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा प्राधिकरण के इंटेलिजेंस सैल और एनएसक्यू सेल को भी इन दवा उद्योगों की विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।