पौंग बांध विस्थापितोंं का होगा समाधान, राजस्थान ने जताई सहमति

खबरें अभी तक। पौंग बांध विस्थापितों का मुद्दा हिमाचल और राजस्थान सरकारों के बीच सुलझने की खबर आई है। पांच अलग-अलग मुद्दों पर बनी सहमति के लिए हिमाचल और राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारियों की 28 जून को जयपुर में बैठक होगी।

जिसमें जल संसाधन मंत्रालय के सचिव तथा दोनों राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों की मौजूदगी में विवादित मसलों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। सूचना के अनुसार मोहनगढ़ और रायगढ़ में निरस्त किए पौंग विस्थापितों के 623 मुरब्बों के आबंटन के लिए राजस्थान सरकार तैयार हो गई है।

उम्मीद है कि विस्थापितों को अब जैसलमेर के कमांड एरिया में नए मुरब्बे मिल जाएंगे। पौंग बांध विस्थापितों के मसले पर आयोजित 23वीं बैठक में हाई पावर कमेटी ने कई फैसले लिए थे। इसमें सबसे बड़ा निर्णय मोहनगढ़, रायगढ़ के लोंगेवाला, हंसुवाला तथा गमनेवाला में पौंग बांध विस्थापितों के 623 मुरब्बे अनकमांड क्षेत्र में पाए जाने की पुष्टि हुई थी। इस आधार पर इन मुरब्बों को निरस्त कर इन्हें दूसरी जगह आबंटित करने पर सहमति बनी थी।