तीन पर्यटन नगर होंगे स्थापित, ‘नई राहें,नई मंजिलें’ योजना तैयार

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में तीन पर्यटन नगर स्थापित होंगे। प्रदेश की जयराम सरकार ने ‘नई राहें,नई मंजिलें’ योजना के तहत तीन सर्किट स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। योजना के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट मंजूर किया गया है।

ये पर्यटन केंद्र कांगड़ा के बीड़ बिलिंग, मंडी के जंजैहली और शिमला की चांशल घाटी विकसित किए जाएंगे। इन तीनों बौद्ध सर्किटों में हिमाचली संस्कृति की झलक और खान-पान की व्यवस्था होगी। साथ ही नगर में तब्दील होने वाले इन ग्रामीण क्षेत्रों में साहसिक खेलों और टाउनशिप बसाए जाने की योजना है।

हिमाचल प्रदेश की इस महत्त्वाकांक्षी योजना के खाके पर सोमवार को सीएम कार्यालय में अहम बैठक भी बुलाई गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों सर्किटों की पहचान विभिन्न विभागों की टीम  चयनित सर्किटों का दौरा करेगी । इस दौरान टीम स्थानीय पंचायतों और हितधारकों से परामर्श के  बाग की जाने वाली गतिविधियों को प्रस्तावित करेगी।