डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की बैठक

खबरें अभी तक। वो पल जिस पर पूरी दुनिया की नजर है, अब आ गया है. दुनिया के मानचित्र पर हालिया वक्त में दुश्मनी के लिए सबसे चर्चित रहे अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच आज से दोस्ती की नई इबारत लिखी जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक बैठक हो रही है.

यह बैठक सिंगापुर के एक होटल में आयोजित की गई है. भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे दोनों नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप लगातार किम से अपनी मुलाकात को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि सिंगापुर आना अहम है, वातावरण में उत्साह है.