हार्दिक को भी रास नहीं आया ईवीएम से चुनाव का तरीका

खबरें अभी तक। गुजरात में कांग्रेस को मिली हार पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि राज्य में बीजेपी की जीत पैसे और ईवीएम के जोर पर हुई है. उन्होंने कहा कि वे अपना आंदोलन आगे और तेज करेंगे.हार्दिक ने कहा, ‘ये चाणक्य की रणनीति नहीं है. पैसे के जोर से हुई जीत है. पैसे के जोर और ईवीएम के कारण बीजेपी जीती है. कई सीटों पर 200 से भी कम वोटों से जीत हासिल हुई है. बीजेपी को दिल से अभिनंदन नहीं है. ईमानदारी से चुनाव हुआ होता तो बीजेपी हारती.’

हार्दिक ने कहा, ‘विपक्ष को को ईवीएम के खिलाफ एक होना चाहिए. 12-13 सीटों पर वोटों पर हार-जीत का अंतर काफी कम रहा, मैं पिछले तीन दिनों से इन सीटों को लेकर सवाल खड़े करता रहा हूं. मैं अभी भी मानता हूं कि कांग्रेस 100-102 सीट जीती है. ईवीएम के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. किसी को लग सकता है कि यह हरीशचंद्र की मुहर लगी हो. हम ऐसा नहीं कहते. हमारा देश लोकतांत्रिक है, ईवीएम सिर्फ भविष्य तय करता है. सूरत में एक लाख पटेल समुदाय का वोट है, इतना सारा क्राउड सभा में होने के बाद ये कैसा हुआ. हमें एकजुट होकर ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए.’

घटिया सोच की वजह से बीजेपी का प्लान

उन्होंने कहा, ‘पैसों के जोर, घटिया सोच की वजह से बीजेपी ने पूरा प्लान किया. ये कोई चाणक्य की रणनीति नहीं थी. राजकोट, मानसा, विसनगर, कामरेज और वराछ के अंदर कई ईवीएम बिना सील के खुले. राहुल गांधी से संबंध कैसे होंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ढाई साल के बाद ये सब सोचूंगा. गांव नहीं घूमा, अब घूमूंगा.

जारी रहेगा आंदोलन

हार्दिक ने कहा, ‘मैं किसी भी पार्टी ने जुड़ा नहीं हूं. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मजबूती से, 25 दिसंबर से फिर से आंदोलन करेंगे. अच्छी बात समाज के लिए होगी तो कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. अल्पेश और जिग्नेश पर विश्वास है कि विधानसभा में पाटीदार के आरक्षण का मुद्दा उठाएंगे. किसान की बात तेज करेगे. उसी खुमारी के साथ, उसी दादागीरी के साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे.

गौरतलब है कि रुझानों में गुजरात और हिमाचल दोनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. गुजरात में बीजेपी 98 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 81 सीटों पर आगे है. इस प्रकार राज्य में बीजेपी की सरकार बननी तय हो गई है.’

हैक करने के लिए चैलेंज क्यों नहीं स्वीकारा

हैक करने की चुनौती क्यों नहीं स्वीकार की, इस सवाल पर हार्दिक ने कहा, ‘सोर्स कोड के द्वारा ऐसा होता है. हर चीज हो सकता है. इंसान के शरीर में भी डॉक्टर ऐसा कर सकता है. सबूत खोजेंगे. गुजरात और देश के विपक्षी दलों से कहेंगे कि बैलेट पेपर के बिना चुनाव न लड़ें.