राशन डिपों पर सरकार की नजर, हेराफेरी करने वालों की खैर नहीं

खबरें अभी तक। हिमाचल में गरीबों के राशन के साथ हेराफेरी करने वाले डिपो की खैर नहीं है। सरकार ऐसे डिपो होल्डर के लाइसेंस रद्द कर देगी। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा डिपो पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकारी राशन को ब्लैक में बेचने या उपभोक्ता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान किशन कपूर ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है।

इसके लिए फील्ड के निरीक्षक की जिम्मेदारी भी तय की गई है। यदि किसी क्षेत्र में गड़बड़ी पाई जाती है तो उस बीट के निरीक्षक की भी जिम्मेदारी होगी। जनता भी सरकार को सहयोग करते हुए उचित मूल्य की दुकान पर राशन के समय पर ले। यदि कोई राशन देने में आनाकानी करता है तो इसकी शिकायत उस क्षेत्र के अधिकारी से करें।