गुजरात में बीजेपी को तगड़ी टक्कर दे रही है कांग्रेस

खबरें अभी तक। गुजरात और हिमाचल में आज मतगणना जारी है जिसके बाद लगातार रूझान आ रहे है. जिसमें बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है..अगर नतीजों की बात करें तो आंकड़े कुछ इस प्रकार है.

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे

1- अभी तक 182 में से 140 सीटों के रुझान आ गए हैं.

2- 59 सीटों पर बीजेपी,  40 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं.

3- शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त हासिल की लेकिन थोड़ी ही देर में कांग्रेस ने भी कांटे की टक्कर देनी शुरू कर दी.

4- 182 में से 86 सीटों पर बीजेपी आगे है.

5- बीजेपी को बहुमत के लिए सिर्फ 6 सीटों की जरूरत है.

6- मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल पीछे.

हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजे

1- अभी तक 68 में से 20 सीटों के रुझान आ गए हैं.

2- शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे है.

3- 13 सीटों पर आगे रहने के बाद बीजेपी फिसलकर 11 पर आ गई है.

4- जयपुरसिंह सीट पर कांग्रेस आगे है.

5- अभी तक के रुझानों में अन्य को दो सीटें मिलीं.

6- बीजेपी 16 सीटों पर आगे है, कांग्रेस भी 11 सीटों के साथ टक्कर में हैं.