आज है गुजरात चुनाव के नतीजों का दिन, चीन की भी पड़ी है नज़र

खबरें अभी तक। आखिर गुजरात चुनाव पूरी चहल पहल के साथ पूरा हो गया और आज है नतीजों का दिन. गुजरात के चुनाव परिणाम पर देश ही नहीं विदेशों की भी नजरें टिकी है, भाजपा व कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झौंक दी जिससे चुनावी रंगत पूरे शबाब पर पहुंच गई. शायद यह पहला चुनाव होगा जिस पर अमेरिका, चीन सहित कई देशों की नजरें है. राज्य में 37 स्थलों पर बनाए गए स्ट्रोंग रूम में ईवीएम व वीवीपीएट मशीनों को रखा गया है. अर्धसैनिक बलों की तीन स्तरीय सुरक्षा में इनको सुरक्षित रखा गया है लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर ईवीएम को हैक कराने के लिए 140 इंजीनियर काम पर लगाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए 9 व 14 दिसंबर को दो चरण में मतदान संपन्न हुआ था, चुनाव में उपयोग ली गई पचास हजार से अधिक ईवीएम को राज्य में 37 स्थलों पर स्ट्रोंग रुम में तीन स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. कांग्रेस ने ईवीएम हैक करने की आशंका के चलते अपने कार्यकर्ताओं को भी पहरे पर बिठाया है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षा में लगा रखा है.