स्वच्छता अभियान के VC को आया गुस्सा, कर्मचारियों को लताड़ा

खबरें अभी तक। नाले पर फैली गंदगी को देखकर स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र तिलमिला उठे. सुभाष चंद्र ने नगरपालिका प्रशासन को चार दिन का अल्टीमेटम दिया. और कहा कि चार दिन के अंदर गंदे नाले और उसके आस पास फैले कचरे की सफाई की जाए नही तो वो सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे.

आपको बता दें कि सुभाष चंद्र स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण करने आए थे और फैली गंदगी को देखकर आक्रोशित हो गए. यही नहीं सुभाष चंद्र करीब एक घंटे तक नाले के आसपास के इलाके का जायजा लेते रहे. इस दौरान उन्होने आस-पास की कॉलोनियों में रह रहे लोगों से भी बातचीत की. लोगों ने कार्यकारी अध्यक्ष को बताया कि वो कई बार गंदगी के शिकायत अधिकारियों से कर चुके है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गये.