2019 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत, प्रणब मुखर्जी हो सकते हैं पीएम उम्मीदवार

खबरें अभी तक। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के संबंध इतने तल्ख हो चुके हैं कि शिवसेना ने शनिवार को कहा कि यदि बीजेपी को 2019 में बहुमत नहीं मिल पाता है तो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो सकते हैं। शिवसेना ने भाजपा के वैचारिक सलाहकार संगठन आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी शिवसेना के पूर्व प्रमुख स्व बाल ठाकरे को अपने मंच पर आमंत्रित नहीं किया और इफ्तार पार्टी आयोजित कर मुसलमानों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।

पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय पेज में यह टिप्पणियां ऐसे वक्त पर आई हैं. जब बीजेपी और शिवसेना के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं और दो दिन पहले ही गुरुवार को नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिरकत की थी।