प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जागरुकता कार्यक्रम

खबरें अभी तक। उद्योग विभाग की ओर से पोर्ट ब्लेयर के हैडो में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र, लीड बैंक, पोर्ट ब्लेयर नगर पालिका परिषद तथा गैर सरकारी संगठन के सहयोग से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का उद्देश्य पीएमईजीपी और सरकार प्रायोजित स्वरोजगार के योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था। पोर्ट ब्लेयर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या दो के पार्षद सोमेश्वर राव कार्यक्रम में कहा कि गैर सरकारी संगठनों तथा बैंक जैसी एजेंसियों की योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

उन्होंने युवाओं से पहले अपनी पसंद और क्षमता के अनुरुप स्वयं का रोजगार स्थापित करने का आग्रह किया।