बिहार: वज्रपात की चपेट में आने से तीन की मौत

ख़बरें अभी तक। बिहार: जैसा कि आज मौसम विभाग के द्वारा पूर्व अनुमान था कि दरभंगा सहित कई जिलों में मौसम का कहर दिखने को मिलेगा, वहीं सुबह से ही दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदला तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई इसी बीच वज्रपात गिरने से तीन लोंगो की जिंदगी छीन ली. बज्रपात से मरने वाले कुशेश्वरस्थान प्रखंड के अलग अलग क्षेत्र के है.  मृतक की पहचान कुबोटन गांव के महादेव यादव 55 वर्ष ,गांव के बाहर शौच के लिए निकले थे की वज्रपात की चपेट में आ गए. वहीं दो बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा बलहा निवासी  हरेराम यादव 35 वर्ष जनार्दन राम 34 वर्ष के रूप में हुई जो मजदूरी करने कुशेश्वर स्थान गए थे.

स्थानीय प्रशासन ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा दिया है, वहीं पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजन ने बताया की ये घटना बहुत ही दुखदायी है तीन की मौत हुई है जिसमे से दो युवक है जिनकी मौत असमय वज्रपात से हो गई है. प्रशासन से उम्मीद ही की जल्द जो भी मुआवजा उपलब्ध करवाए. वहीं फोन पर सम्पर्क करने पर अधिकारी वज्रपात से मौत की पुष्टि करते है लेकिन कैमरे पर आ कर कोई भी पदाधिकारी नहीं बोलना चाह रहे है.