NPA समाधान पर कमेटी, 2 हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट

खबरें अभी तक। देश में कर्ज में फंसी कंपनियों के खातों के समाधान के लिए केंद्र सरकार जल्द एक कमेटी का गठन करने वाली है। यह कमेटी संपत्ति पुनर्गठन कंपनी कानून पर अपने सुझाव देगी। नई दिल्ली में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कह कि यह कमेटी 2 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

वित्तमंत्री ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय में पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि पीएनबी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन सुनील मेहता की अगुवाई कमेटी का गठन किया जाएगा।