हरसिमरत कौर: पतंजलि आयुर्वेद के मेगा फूड पार्क का मसला जल्द सुलझेगा

खबरें अभी तक। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के मेगा फूड पार्क की प्रक्रिया को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। पतंजलि आयुर्वेद ने 6,000 करोड़ रुपये के फूड पार्क का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत कुछ कानूनी अड़चनें सामने आ रही हैं।

बादल ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मामले को निपटाने और प्रक्रिया को तेज करने के लिए कहा है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने यस बैंक के दूसरे फ्यूचर एग्रीटेक सम्मेलन में शिरकत की जिसके तहत उन्होंने पत्रकारों से बात की।

बादल ने बताया कि पतंजलि ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जमीन पर फूड पार्क विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। मेगा फूड पार्क नीति के तहत जमीन को फूड पार्क में स्थापित होने वाली कंपनियों के नाम सब-लीज करना होता है। उत्तर प्रदेश सरकार को इसकी अनुमति देनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पतंजलि को जरूरी शर्तें पूरी करने के लिए जून तक का समय दिया गया है, जिससे की कंपनी को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल सके।