हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय

ख़बरें अभी तक। जुलाना हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल ने पुलिस की वर्दी पर ईमानदारी का तगमा लगाने का काम किया है और सड़क पर मिले 31 हजार रूपए व्यापारी को लौटा कर ईमानदारी का सबूत दिया है. जुलाना मंडी के मिष्ठान व्यापारी की जेब से मोटर साइकिल से जाते हुए कही पर 31 हजार रूपए गिर गए थे.

यह रूपए जुलाना मंडी चौकी के मुंशी कुलदीप को उस समय मिले जब वह चौकी से बाहर किसी कार्य के लिए निकला था तो उसे सड़क पर 31 हजार रूपए पड़े मिले. इन रूपयों की सूचना कुलदीप ने मंडी चौकी इंचार्ज अनिल जोल और थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह को दी. इसके बाद मंडी चौकी इंचार्ज ने आस पास किसी व्यक्ति के रूपए गुम होने का पता लगाया तो मालूम चला कि यह रूपए मिष्ठान व्यापारी मुकेश सिंगला के थे. इसके बाद मंडी चौकी इंचार्ज व कुलदीप कांस्टेबल ने यह रूपए व्यापारी को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया और कुलदीप कांस्टेबल की थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने पीठ थपथपाई.