फौजियों के बच्चों के लिए खुशखबरी, जानने के लिए पढ़िए यह खबर

खबरें अभी तक। हमीरपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में फौजियो के बच्चों के लिए 30 सीट आरक्षित होंगी। जिसमें से 28 सीटें MBBS और 2 सीटें BDS कोर्ष की होंगे। केंद्रीय सैनिक बोर्ड नीट की परीक्षा के बाद मैरिट के आधार पर इन सीटों पर योग्य उम्मीदवार का चयन करेगा।

युद्ध विधवाओं तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों व युद्ध में अपंगता के कारण सेना से बाहर किए गए सैनिकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। नीट क्वालिफाई करने के बाद प्रमुखता के आधार पर युद्ध विधवाओं, बच्चों और अपंगता के कारण सेना छोड़ चुके जवानों के बच्चों को अधिमान मिलेगा।

तीसरे नंबर पर सैन्य सेवा के दौरान दिवंगत हुए सैनिकों के बच्चे और विधवाओं को रखा गया है।