कामयाब हो रहा CCTV लगाने का प्लान, घटने लगी अपराध की वारदातें

खबरें अभी तक। साइबर सिटी गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे है. अगस्त में नगर निगम गुरुग्राम ने भीड़भाड़ वाले 19 इलाकों में अत्याधूनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिनका कंट्रोल रूम पुलिस कमिश्नर आफिस में ही बनाया गया था.

मकसद था सिटी में होने वाली सभी तरह की गतिविधियों पर पल पल नज़र रखी जा सके. पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार का कहना है इसके बेहतर परिणाम भी मिलने भी शुरू हो गए है जिसके चलते अपराध ओर अपराधी अब किसीं भी सूरत में तीसरी आंख से बच नही पाएंगे.

ये सीसीटीवी कैमरे फुल एचडी हैं और विजुअल अच्छी क्वालिटी में आती है.इन कैमरों में शहर की हर छोटी बड़ी वारदात कैद हो रही है और अपराध पर लगाम लग रही है.