आंगनबाड़ी वर्कर्स का महाधरना, सीटू से जुड़े वर्कर्स का धरना

खबरें अभी तक। सीटू से जुड़े आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे की महाधरने पर बैठे है. घेरा डालो कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही हैं. जिससे प्रदेश भर में 18 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में ताले लगे है और 38 हजार महिला कर्मी हड़ताल पर है.

पूरे प्रदेश से हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी सचिवालय पर “घेरा डालो-डेरा डालो” कार्यक्रम में हिस्स ले रहे हैं. आंगनबाड़ी यूनियन अध्यक्ष खिमी भंडारी और महासचिव राजकुमारी ने संयुक्त बयान जारी करके कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार समेकित बल विकास योजना को खत्म करने की साज़िश रच रही है.

इसलिए उसने आंगनबाड़ी के बजट को पिछले चार सालों में बीस हज़ार करोड़ से घटाकर लगभग आधा कर दिया है.