एडमिशन में आ रही परेशानियों को लेकर लगाए गए हेल्प डेस्क

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी जिले में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला व राज्य अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के दिशा निर्देश पर चरखी दादरी जिला इकाई ने सभी कॉलेज में छात्रों के एडमिशन में आ रही परेशानियों को लेकर हेल्प डेस्क लगाए. जिला चरखी दादरी के इनसो जिला प्रधान बबलू चौधरी ने बताया कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला व राज्य अध्यक्ष प्रदीप देशवाल जी के दिशा निर्देश पर सभी जिलों में कॉलेज के अंदर इनसो के कार्यकर्ताओं ने हेल्पडेस्क लगाए है. जो बच्चे प्लस टू में नए पास होकर कॉलेज में आए हैं उनके एडमिशन में आने वाली परेशानियों को लेकर उन्हें जागरुक किया जा रहा है.

नए छात्रों के सुचारु रुप से दाखिला करवाने को लेकर यह हेल्प डेस्क लगाए गए है ताकि नए पास आउट बच्चो को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उन्होंने बताया कि जिला चरखी दादरी में आने वाले सभी ब्लॉक व जिला स्तर पर जितने भी कॉलेज हैं सभी में इनसो के सदस्य छात्रों की दाखिला संबंधित जानकारियां देंगे, कितने कॉलेजों में कितनी सीटें हैं और किस सब्जेक्ट में कितनी सीटें हैं सभी कंडीशनों के बारे में जागरुक किया जा रहा है ताकि नए छात्रों को दाखिला लेने में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए