अब फोर्टिस पर भी मंडरा रहा है लाइसेंस रद्द होने का खतरा

खबरें अभी तक। देश के जाने माने अस्पताल फोर्टिस पर भी लापरवाही के चलते लासेंस रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.पुलिस ने अब फोर्टिस अस्पताल पर डेंगू का मामला छिपाने को लेकर FIR दर्ज कर ली है. इस घटना के अनुसार एक बच्ची की मौत हो गयी.एक ऐसा ही मामला दिल्ली के मशहूर मैक्स अस्पताल का भी सामने आया था जिसमें मरीज की मौत के बाद 16 लाख का बिल परिवार वालों को थमा दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल ने डेंगू की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी, जबकि नियमों के मुताबिक डेंगू मरीजों की जानकारी जिला प्रशासन को देनी होती है. ऐसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 को एफआईआर में जोड़ दिया है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के एक डॉक्टर विकास शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 304/2 के तहत मामला दर्ज किया था, जिस पर सरकार की काफी किरकिरी हुई. सरकार पर आरोप है कि एफआईआर में प्रबंधन को बचाया गया है, जबकि इस मामले में प्रबंधन भी बराबर का जिम्मेदार है.

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्ठी लिखकर पुलिस के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधकों के खिलाफ मामला बनता है. उन्होंने आदेश जारी कर तुरंत प्रबंधकों के नाम भी FIR में जोड़ने को कहा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साथ ही कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल की जमीन की लीज भी रद्द करने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस भी रद्द करने का आदेश दिया गया है.