दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, इफ्तार पार्टी में जाने से किया मना

खबरें अभी तक। सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद ने एक फतवा जारी किया है. जिसमें उन्होंने सुन्नियों को हिदायत दी है कि वो शिया मसलक को मानने वालों के यहां इफ्तार पार्टी या शादी की दावत में जाने से परहेज करें. दरअसल मोहल्ला बड़जिया उलहक के रहने वाले सिकंदर अली ने दारुल उलूम के फतवा विभाग के मुफ्तियों से लिखित में सवाल किया था कि क्या शिया हजरात रमजान-उल-मुबारक में रोजा इफ्तार की दावत करते हैं, क्या सुन्नी मुसलमान का इसमें शरीक होना जायज है?

जबकि दूसरे सवाल में पूछा था कि क्या शिया हजरात के यहां शादी वगैरह के मौके पर जाना और वहां खाना कैसा है? जिसका जवाब देते हुए दारुल उलूम के मुफ्तियों की 3 सदस्यीय खंडपीठ ने कहा है कि दावत चाहे इफ्तार की हो या फिर शादी की शियाओं की दावत में सुन्नी मुसलमानों को खाने पीने से परहेज करना चाहिए।।।