थर्मोकोल के सामान पर लगेगी रोक, मुख्यंमंत्री ने की घोषणा

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण बचाने के लिए थर्मोकोल की प्लेटों और गिलासों पर रोक लगने वाली है। मंगलवार को सुंदरनगर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि थर्मोकोल का सामान प्रदूषण बढ़ाने का एक बड़ा कारण है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक सभाओं के दौरान एक लीटर क्षमता से कम की पानी की प्लास्टिक बोतलों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए राज्य के विभिन्न भागों में 10 ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिनके लिए जल्द ही जगहें चिन्हित की जाएंगी। मुख्यमंत्री वर्दी योजना के अंतर्गत प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग को बंद करने के लिए चरणबद्ध ढंग से सरकारी स्कूलों के प्रत्येक विद्यार्थी को स्टील की बोतल प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नर्सरियों में प्रदूषण को कम करने वाले पेड़-पौधे उगाए जाएंगे, ताकि इन्हें लोगों को पौधारोपण के लिए वितरित किया जा सके।