मुख्यमंत्री की घोषणांओ की हुई समीक्षा, टेलिमेडिसिन का बढ़ेगा दायरा

खबरें अभी तक। राजधानी शिमला में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्यमंत्री विपिन परमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इन योजनाओं को प्रभावि तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। परमार ने कहा कि जल्द ही राज्य में टेलिमेडिसिन योजना का दायरा बढ़ाकर 50 अन्य क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में मेडिकल कालेज इसी सत्र से आरंभ होगा और इसके लिए सभी प्रबंध व औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस कालेज के शुरू होने से आने वाले वर्षों में राज्य को 100 चिकित्सक अतिकरिक्त उपलब्ध होंगे।