किसानों के खेत में खनन माफियाओ ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

खबरें अभी तक। मामला रामपुर के कोतवाली स्वार के अहतमाली गाँव का है, जहाँ छेत्र के ही किसानों के खेत में खनन माफिया अवैध रूप से खनन कर रहे थे, अपने खेत में हो रहे अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने किसानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और किसानों को उनके ही खेत से भगा दिया.

पीड़ित किसान इरशाद खान ने बताया कि जब यहां हम लोग आए तो यहाँ खनन चल रहा था जब यहां पर बहुत लोग थे जेसीबी, ट्रक और ट्रेक्टर चल रहे थे. जब हमने विरोध किया तो इन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. किसानों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस और गाँव वालों को आता देख खनन माफिया भाग गए.

खनन माफियाओं द्वारा किसानों पर किये गए हमले के बारे में जब पुलिस के आलाधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं में 9 नामजद लोगों के साथ ही इक्कीस लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.