हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से खेतो में लगी आग

खबरें अभी तक। हरदोई के थाना पचदेवरा क्षेत्र के अनंगपुर गांव में खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से खेतों में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गयी, खेतों में लगी आग देखकर किसान आग बुझाने दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने जबतक आग पर काबू पाया तब तक 30 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी, अभी तक कोई भी राजस्व कर्मी नुकसान का आंकलन करने नहीं पहुँचा है।

हरदोई के अनंगपुर निबासी छैलबिहारी पाठक की 15 बीघे,प्रताप सिंह की 7 बीघे,प्रीतेश दीक्षित की 3 बीघे, ब्रजेन्द्र की 3 बीघे, जुल्फिकार की 2 बीघे, हाईटेशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से जलकर राख हो गयी। रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे खेत के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन की लाइन का जर्जर तार टूटकर प फसल र गिर गया, जिससे उसमें आग लग गयी।

आस पास के ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी मगर समय रहते दमकल की गाड़ी मौके पर नही पहुंच सकी व जब तक किसान आग पर काबू पाते तब तक करीब 30 बीघा फसल जल कर राख हो चुकी थी। किसानों ने मुआवजा दिलाये जाने की मांग प्रशासन से की है।