भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने किया गुगाहेड़ी गांव में शिलान्यास

ख़बरें अभी तक। स्थानीय भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने महम हलके के खण्ड लाखनमाजरा के गांव गुगाहेड़ी में लगभग 32 लाख रूपए की लागत से होने वाली परियोजनाओं एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि सन्दीप सिंह भी मौजूद रहे. शमशेर खरकड़ा ने गांव गुगाहेड़ी के शमशान घाट में दो शैड,चारदीवारी,शमशान घाट की गली,मिट्टी भरत,सहित तालाब की रिटर्निंग वाल,फिरनी सहित स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास पत्थर रखा. इस दौरान खरकड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सपना है कि गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं दी जाए.

शमशेर खरकड़ा ने कहा कि गुगाहेड़ी गांव जगमग योजना के तहत क्षेत्र का पहला गांव है. जिसमें सभी बिजली की मीटर बाहर लगे हैं. इस दौरान शमशेर खरकड़ा ने गांव में जनसभा को भी संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए खरकड़ा ने कहा कि प्रदेश में ईमानदार सरकार है. नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जा हैं. गांवों में विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है.