नालागढ़: शहर में करवाया गया विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन

खबरें अभी तक। नालागढ़ के राम शहर में पंचायत की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस कुश्ती दंगल में पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। कुश्ती दंगल में पंजाब हिमाचल हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और अन्य राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर अपने-अपने जोहर दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। माली की कुश्ती पंजाब के जोगिंदर सिंह दुमखेड़ी और हरियाणा के सत्ता के बीच करवाई की गई। जोगिंदर सिंह तुम खेड़ी में हरियाणा के सत्ता को भ्रष्ट कर माली की कुश्ती पर अपना कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि ने जोगिंदर सिंह दुमखेड़ी को 11 हजार रूपये नगद और उपविजेता को 10 हजार रूपये नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

कुश्ती दंगल के बारे में जब हमने पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कुश्ती दंगल हर तीसरे साल करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार देश के हर राज्य से पहलवान यहां पर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह कुश्ती दंगल इस बार दो लाख रूपये खर्च करके करवाया जा रहा है और कुश्ती दंगल में विजेता खिलाड़ी और उपविजेता खिलाड़ी को नगद इनाम देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा है कि कुश्ती दंगल करवाने का उद्देश्य उनका एक ही है कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर करना और खेलों के प्रति आकर्षित करना है।