सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

ख़बरें अभी तक। सोशल मीडिया पर एक वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियों में एक युवक को लोहे की जंजीरों से पेड़ से बांधकर एक व्यक्ति के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा है. व्यक्ति को लात, घूंसा, बैल्ट बिजली की सर्विस, रस्सी इत्यादि से जमकर पीटा जा रहा है. पेड़ से बंधा व्यक्ति रहम की भीख मांग रहा है. चीखने- चिल्लाने की आवाज का भी आरोपियों पर कोई असर नहीं हो रहा है. व्यक्ति के खून निकल रहे हैं. कपड़े फटे हुए हैं. जब हमने इस वीडियो की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह वीडियो गत 26 मई का है. युवक को यातना देने वाले लोगों ने ही यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और शेयर किया.

पता चला कि नूंह मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंड़ल के गांव रावली के धूड़ियाकाबास में रूपए के लेन देन को लेकर एक युवक पर महिला के साथ गलत काम करने का आरोप लगाते हुए महिला के परिजनों ने पेड़ के साथ बेडियों से बांधकर बेल्ट, डंडों व रस्सी से मार पिटाई की और यातनाएं दी, इसके अलावा मार पिटाई कर मानवता की सारी हदें पार करते हुए पीड़ित युवक को जमीन से मिट्टी खाने पर मजबूर कर दिया और इसकी विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर पुलिस को युवक ने एक शिकायत देकर रूपयों के लेनदेन को लेकर लूटपाट व मारपीट को लेकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवार्इ की मांग की है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नामजद लोगों में तौफीक पुत्र सुबराती, कासम पुत्र सुबराती निवासियान धूड़ियाकाबास शामिल हैं.