डॉक्टरों व कर्मचारियों ने की हड़ताल व धरना-प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एसएमओ डॉक्टर मनीष गर्ग द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच व दुर्वव्हार से नाराज डॉक्टर व कर्मचारी गुरुवार को अस्पताल प्रांगण में हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान जहां अस्पताल का काम-काज पूरी तरह से ठप्प रहा वहीं गुस्साएं कर्मचारियों ने डॉक्टर मनीष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि एसएमओ मनीष गर्ग अपने पद का दुप्रयोग करते हुए शराब के नशे में रहता है और डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट करता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मनीष गर्ग का तबादला नहीं किया जाता तब तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. वहीं हड़ताल के दौरान ईलाज कराने के लिए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. काम-काज बंद होने के चलते उन्हें बिना ईलाज के ही वासप घर लौटना पड़ा.

धरना-प्रदर्शन कर रहे युनुश, डॉक्टर विजयपाल व डाक्टर मनप्रित सहित कर्मचारियों ने कहा कि पुन्हाना सीएचसी का एसएमओ डॉक्टर मनीष गर्ग शराब के नशे में अस्पताल में आता है और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच व दुर्वव्हार करता है. जब कर्मचारी इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट करता है. पिछले दिनों भी नशे में धूत होकर मनीष गर्ग ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि मनीष अस्पताल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है. उनकी मांग है कि डॉक्टर मनीष का पुन्हाना सीएचसी से तबादला किया जाए, ताकि वो विभाग का काम कर सके.