कोटखाई गैंगरेप मामले में पकड़े गए आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

ख़बरें अभी तक। शिमला: कोटखाई में हुए गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस में पकड़े गए आरोपी ने बड़ा खुलासा हुआ किया है, पकड़े गए आरोपी नीलू का कहना है कि गैंगरेप में चार और लोग शामिल थे, जिनका नाम वह सनहीं जानता है लेकिन उनको पहचान सकता है. सीबीआई ने नीलू को कटघरे में खड़ा किया था जहां उसने यह बात बोली थी, उसका कहना है कि सीबीआई उसकी बात को सुन रही है. सीबीआई ने इस कांड में दस महीने की छानबीन के बाद इस मामले में सिर्फ नीलू को ही आरोपी बनाया है. सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, इस मामले को केवल एक ही शख्स ने अंजाम दिया है.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी नीलू को कैथू जेल में बैरक नंबर 3 में रखा गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. गत 4 जुलाई 2017 को कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी. इसके बाद 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के युवती की लाश मिली थी. जिसके बाद पता चला था कि छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. वहीं मामले में छह आरोपी पकड़े गए थे. इनमें एक की कोटखाई थाने में 18 जुलाई की रात को हत्या कर दी गई थी.