बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन, करीबन 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर

खबरें अभी तक। बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हड़ताल के पहले दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर थे. वहीं जिसके कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहीं. भारतीय बैंक संघ ने वेतन में दो प्रतिशत वृद्धि की पेशकश के विरोध में दो दिन की हड़ताल का एेलान किया था. एसोचैम ने कहना है कि हड़ताल से 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है.

हड़ताल के दौरान विभिन्न राज्यों से बैंकिंग कामकाज में दिक्कत की खबरें आई हैं. वहीं केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में अन्य राज्यों की तुलना में हड़ताल का असर अधिक दिखने को तो मिला है. साथ ही आपको बता दें  देश में 21 सरकारी बैंकों की करीब 85,000 शाखाएं हैं जिनकी बाजार हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत है. इस हड़ताल में शामिल होने की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अधिकतर बैंकों ने पहले ही दे दी थी.