मुख्यमंत्री पहुंचे सिराज, हैलीटैक्सी शुरू करने का ऐलान

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ और पर्यटन स्थल शिकारी माता मंदिर को भी हेलिटैक्सी सेवा से जोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार जून से हेलिटैक्सी सेवा आरंभ की जाएगी। शिकारी माता मंदिर परिसर को भी इस सेवा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यंमंत्री सराज विधानसभा के कुथाह में आयोजित जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन अवसर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जंजैहली में जल्द ही लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने और तीन करोड़ से जैव विविधता पार्क स्थापित करने का भी ऐलान किया।

सीएम ने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 60 लाख रुपए की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर 62 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मेले में स्कूल के दिनों से ही नियमित रूप से शामिल होते आए हैं।