फरीदाबाद में रामकथा सुनने पहुंचे महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी

खबरें अभी तक। फरीदाबाद के सेक्टर 12 में चल रही मोरारी बापू की रामकथा के पांचवें दिन रामकथा सुनने के लिए महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी पंहुचे । इस मौके पर पंडाल में हजारों श्रद्धालु भी रामकथा का श्रवण करने के लिए पंहुचे । पूजा अर्चना करने के बाद विधिवत रूप से राम कथा शुरू की गई। रामकथा के दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा की पूज्य बापू जी की कथा के माध्यम से देश ही नही पूरे विश्व मे भारत की संस्कृति का बहुत अच्छे से प्रचार प्रसार हो रहा है ।

महामहिम राजयपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अपने सम्बोधन में कहा की बापू जी के दर्शन उन्होंने पहली बात ग्वालियर में किये थे। जहां 7 दिन तक कथा सुनी थी जिसके बाद से उनकी श्रद्धा आज तक बनी हुई है और आज हरियाणा में बापू को पाकर वह धन्य है । मानवता के मूल्यों के बारे में बापू जी सबको ज्ञान देते है और आज वह बापू जी को खास तौर पर सुनने के लिए आये है ।