कुछ इस प्रकार शहर में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते एसपी विपिन कुमार टाडा

खबरें अभी तक। वैसे तो रमजान माह की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरीके से अपनी कमर कस चुकी है लेकिन रामपुर के SP विपिन कुमार टाडा का अपना अलग ही अन्दाज है, जहाँ SP साहब ने अपने अंदाज में नगर की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को देखा और परखा।

रामपुर में ज़िले की सुरक्षा, कानून और ट्रैफिक व्यवस्था का निरक्षण करने के लिए पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बाइक से घूमकर कर शहर का निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शहर के गांधी समाधि,जामा मस्जिद, सर्राफा बाजार मिस्टनगंज कई छेत्रों का निरीक्षण किया और लोगो से सम्पर्क कर कानून व्यवस्था के बारे में पूछताछ की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रमजान  माह चल रहा है, शहर की सुरक्षा, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ राउंड किया है,,कई जगह ट्रैफिक नियमों में कमियां मिली है, चार बाइक बिना नम्बर की मिली है जिन्हें सीज किया है, साथ ही सर्राफा कारोबारियों से भी बात की है,,सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे.