गांव के 100 से ज्यादा किसानों ने की पीएम मोदी से इच्छामृत्यु की मांग

खबरें अभी तक। सीएम शिवराज के अपने जिले के किसान अब इच्छामृत्यु की मांग करने लग गए हैं। सीहोर से 65 किमी दूर कान्याखेड़ी दुधी परियोजना को स्वीकृत करवाने के लिए 24 गांवों के सैंकड़ों किसानों ने पीएम मोदी के नाम इच्छामृत्यु के आवेदन भरे हैं। किसान आवेदनों की रजिस्ट्री करवाकर पीएम मोदी को भेजेंगे।

दरअसल, 20 साल से किसान कान्याखेड़ी डैम की मांग प्रशासन से लेकर सीएम शिवराज और प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह से कर चुके हैं। लेकिन सरकार ने आश्वासन देकर भी अब तक डैम को लेकर कोई पहल नहीं की है। इसको लेकर किसानों में शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रोश है।

एक तरफ देखा जाए तो यहां गांव सूखे से त्रस्त हैं, पीने और सिंचाई के लिए पानी नहीं है। लेकिन किसी ने आज तक गांव की सुध नहीं ली है।