हरियाणा रोडवेज को सब-डिपो बनाने की मांग को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना

ख़बरें अभी तक। महेंद्रगढ़ में हरियाणा रोडवेज को सब-डिपो बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एक दिन का सांकेतिक धरना देते हुए कहा कि यह धरना आज तो केवल 1 दिन का है लेकिन अगर समय रहते सरकार ने इसे जल्द चालू नहीं किया तो उन्हें आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा इसके लिए उन्हें चाहे जो आंदोलन करना पड़े वे करेंगे. समाजसेवी रामनिवास पटोदा ने बताया की पिछली सरकार में भी महेंद्रगढ़ को सब डिपो बनाने की घोषणा हो गई थी और उसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री की रैली में महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में 9 मार्च 2016 को शिलान्याश का पत्थर लगा कर शुभारंभ किया था.

लेकिन आज तक यहां के सब डिपो की फाइल चंडीगढ़ में ही अटकी पड़ी है उसकी धरातल पर कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही आजतक यहां बस का सब-डिपो बन पाया इस सरकार को 4 साल पूरे होने को है लेकिन यह केवल घोषणा मात्र ही रह गई. अगर जल्द से जल्द सरकार ने हमारी इस मांग को नहीं माना तो हम रोडवेज का चक्का जाम कर देंगे उन्होंने बताया कि यहां से 4 बसें जयपुर जाती हैं और चार चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए यहां से कोई बस सुविधा नहीं है हमारी मांग है कि दिल्ली की बस यहां से शुरू की जाए .