चंदौली में बाइक के कागजात मांगने पर चलाई गोली

खबरें अभी तक । यूपी पुलिस द्वारा लगातार एनकाउंटर करने के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है| ताजा मामला यूपी के चंदौली जलेका है,जहां गस्त पर निकले एक चौकी इंचार्ज को बदमाशों ने गोली मार दी | चौकी इंचार्ज को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.जहाँ उनकीहालत स्थिर बनी हुई है | घटना की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | इधर घटना को अंजाम दे भाग रहे तीन बदमाशों में से दो बदमाशों कोग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया है और फरार बदमाश की तलाश में पूरा पुलिस महकमा जुट गया है |

दरअसल देर रात अलीनगर थाना अंतर्गत लौंदा चौकी इंचार्ज संतोष यादव गस्त पर निकले थे कि तभी बरहुली गावं के समीप  पुलिया पर दो युवकों को बैठा देखउनसे पूछताछ करने लगे | चौकी इंचार्ज ने युवको से उनके बाइक के कागजात माँगे | उसी दौरान शौच कर उनका  तीसरा साथी भी वहां आ गया.गाड़ी के पेपरमांगे जाने पर एक बदमाश ने गाड़ी की डिग्गी से गाड़ी के पेपर निकालने के बहाने डिग्गी में पहले से रखे तमंचा को निकालकर तुरंत चौकी प्रभारी को गोली मारदी।

गोली लगते ही चौकी प्रभारी ने बदमाशों की बाइक को धक्का दे दिया और बाइक की चाभी निकाल ली. इसी बिच गस्त पर निकले चौकी के अन्य सिपाहीवहां पहुंचे ही थे की सिपाहियों को देखते ही बदमाश बाइक छोड़कर खेतो की तरफ भाग. निकले.घटना को अंजाम देकर मौके से बदमाश भागते हुए कुछ दूरस्थित बसनी गाँव पहुँचे,जहाँ ग्रामीणों द्वारा चोर समझ कर दौड़ाए जाने के दौरान इन बदमाशो ने दो राउंड फायरिंग की। जिससे पूरे गाँव मे दहसत औरअफरातफरी का माहौल बन गया.

गोली की आवाज सुनकर पूरे गाँव के लोग इकठ्ठा होकर बदमाशों को खदड़ने लगे | चौकी इंचार्ज को बदमाशों द्वारा गोली मारेजाने की सूचनावायरलेस सेट पर प्रसारित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कई थानों की फ़ोर्स , सीओ सकलडीहा सहित एसपी खुद घटना स्थल केलिए रवाना हो गए | इधर दो तक चले भागमभाग के बाद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर पिटाई की |

चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला बदमाश ग्रामीणों के शोर गुल का और अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया | पुलिस भी बदमाशों को ढूढ़ते ढूढ़ते बसनी गावंपहुंच गयी और बदमाशों को आपने कब्जे में लिया | वहीं दूसरी तरफ घायल चौकी प्रभारीको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत स्थित बनी हुईहै | वही ग्रामीण और पुलिस फरा बदमाश की खोजबीन में जुटे हुए है |